भुवनेश्वर। ओडिशा में छात्र संघ चुनाव तत्काल कराने की मांग को कांग्रेस के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने आज विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प हो गई।
इस आंदोलन के दौरान ओडिशा विधानसभा की ओर मार्च करने की कोशिश करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्र संघ चुनाव छात्रों का मौलिक लोकतांत्रिक अधिकार है। इस साल ओडिशा सरकार ने छात्र संघ का चुनाव यह कह कर कराने से मना कर दिया कि इस बार समय नहीं है। कांग्रेस को यह बहाना अस्वीकार्य है।
इन नेताओं ने कहा कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को इतिहास पर ध्यान न देकर भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। किसी भी चीज को बदलने और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई औचित्य नहीं है। केंद्रीय मंत्री को रावेंशा यूनिवर्सिटी का नाम बदलने पर अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
