भुवनेश्वर। इस वर्ष के पश्चिम ओडिशा गणपर्व नुआखाई के अवसर पर स्कूल और सार्वजनिक शिक्षा विभाग के तहत सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को सोमवार को छुट्टी घोषित किया गया है। स्कूल और सार्वजनिक शिक्षा विभाग की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये यह जानकारी दी गई है।
