भुवनेश्वर। ठप पड़े आम ओडिशा – नवीन ओडिशा के तहत किये जा रहे विभिन्न परियोजनाओं को फिर से शुरू किया जायेगा। राज्य के पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस योजना में कुल 3457 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इसमें से 30 से 40 प्रतिशत तक कार्य पूरा हुआ है। कुछ स्थानों पर काम चल रहा है। कुछ स्थानों पर जमीन अधिग्रहण व अन्य समस्याओं के कारण काम ठप पड़ा है। इनका कार्य शीघ्र शुरू होगा।