-
करबलुआ गांव के बया सेठी ने दम तोड़ा
-
और तीन पीड़ित आईसीयू में भर्ती
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के चिकिटी में जहरीली शराब के सेवन से होने वाली त्रासदी में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर चार हो गई। मृतक की पहचान करबलुआ गांव के बया सेठी के रूप में हुई है। बया सेठी गंभीर रूप से बीमार हो गए थे और उन्हें एमकेसीजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
इससे पहले, इस घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जेनापुर के जुरा बेहरा और लोकनाथ बेहरा की घटना के तुरंत बाद मौत हो गई थी, जबकि लक्ष्मण बेहरा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा।
वर्तमान में, तीन अन्य पीड़ित एमकेसीजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज करा रहे हैं, जबकि सात पीड़ितों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
