-
पुलिस आयुक्त संजीव पंडा ने की घोषणा
-
14 अक्टूबर को होगी विशेष निगरानी
कटक। कटक शहर में इस साल दुर्गा पूजा के विसर्जन समारोह के दौरान डीजे संगीत पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। यह जानकारी शनिवार को पुलिस आयुक्त संजीव पंडा ने दी। यह निर्णय कटक महानगर पूर्वांचल शांति समिति की एक तैयारी बैठक के बाद लिया गया।
विसर्जन समारोह 14 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान केवल छह साउंड बॉक्सों की अनुमति होगी और प्रत्येक बॉक्स की ध्वनि सीमा 65 डेसिबल तक सीमित रहेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति आधी रात तक दी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने जबरन चंदा एकत्र करने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि सभी पूजा समितियों ने शांति समिति की बैठक में डीजे संगीत न बजाने और पूजा को शराबमुक्त रखने का वादा किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि पूजा समितियों के सहयोग से इस साल पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी। किसी भी प्रकार के जबरन चंदा एकत्र करने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और संबंधित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाएगा।