-
फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने की मांग की
-
महिलाओं के प्रति अपराधों पर जागरूकता बढ़ाने और सख्त कानून की आवश्यकता पर दिया बल
भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने शुक्रवार को कोलकाता में हुए दुष्कर्म-हत्या मामले में दोषियों को 15 दिनों के भीतर फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
यह बयान उन्होंने ओडिशा की महिला संगठनों द्वारा उन्हें सौंपे गए ज्ञापन के जवाब में दिया, जिसमें पश्चिम बंगाल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के खिलाफ हुए इस जघन्य और शर्मनाक अपराध की निंदा की गई थी।
राज्यपाल दास ने कहा कि केवल महिलाएं ही नहीं, बल्कि देशभर के आम लोग भी इस घटना से आहत हैं। ऐसे अपराध सभ्य समाज में नहीं होने चाहिए। आज, ओडिशा की महिलाएं सहित पूरा देश इस घटना से आक्रोशित है। मैं मांग करता हूं कि दोषियों को 15 दिनों के भीतर फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर कठोरतम सजा दी जाए।
उन्होंने कहा कि भारत ही एकमात्र ऐसा देश है, जो ‘नारी शक्ति‘ की पूजा करता है। हमें एक समाज के रूप में एकजुट होने और महिलाओं के प्रति सम्मान की आवश्यकता पर जागरूकता बढ़ाने का समय आ गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
