-
राउरकेला स्टील प्लांट का विस्तार किया जायेगा
-
उत्पादन क्षमता 4.5 मिलियन टन से बढ़कर 9 मिलियन टन हो जाएगी
भुवनेश्वर। केंद्रीय इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक ने गुरुवार देर शाम लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की और ओडिशा में इस्पात उद्योग के विकास पर चर्चा की। चर्चा के दौरान सेल, एनएमडीसी और इस्पात विभाग के तहत अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में केंद्रीय इस्पात सचिव ने बताया कि राउरकेला स्टील प्लांट का विस्तार किया जाएगा और इसकी उत्पादन क्षमता 4.5 मिलियन टन से बढ़ाकर 9 मिलियन टन की जाएगी। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार से सहयोग मांगा। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इसके लिए पूरा सहयोग देगी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि केंद्रीय इस्पात मंत्रालय के विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों जैसे सेल, ओएमडीसी आदि को अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व निधि की मदद से ओडिशा में और अधिक विकासात्मक कार्य करने की आवश्यकता है।
बैठक में मुख्य सचिव मनोज आहूजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य प्रशासनिक सचिव निकुंज बिहारी धल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव देवरंजन कुमार सिंह एवं इस्पात एवं खनन विभाग के सचिव सुरेंद्र कुमार मौजूद थे।