भुवनेश्वर। अनुगूल जिले के हिडसिंह में जल परियोजना से संबंधित संशोधित डीपीआर नई दिल्ली में केंद्रीय जल आयोग को सौंप दी गई है। इसके अलावा इस परियोजना के लिए वन मंजूरी और पर्यावरण मंजूरी लेने पर भी काम चल रहा है। उसके बाद इसका तकनीकी व संबंधित कार्य किया जायेगा। इसके पश्चात इस परियोजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। मुख्यमंत्री की ओर से संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिंग आज प्रश्नकाल में अनुगूल के विधायक प्रताप चंद्र प्रधान द्वारा पूछे गये सवाल के उत्तर में यह जानकारी दी।
प्रधान ने कहा कि यह परियोजना अनुगूल जिले के किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। परियोजना काफी दिनों से लंबित है। इस कारण इसमें आ रही दिक्कतों को शीघ्र दूर किया जाए तथा इस परियोजना का काम शीघ्र हो। इसके उत्तर में महालिंग ने आश्वासन दिया इस परियोजना का कार्य में तेजी लाने के लिए सरकार प्रयास करेगी।