Home / Odisha / पांडियन के साले के नाम पर ठगी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

पांडियन के साले के नाम पर ठगी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

  • नौकरी के इच्छुकों को बना रहा था शिकार

  • केन्द्रापड़ा का राकेश राउत को पुलिस ने धर-दबोचा गिरफ्तार

भुवनेश्वर। ओडिशा में नौकरशाह से नेता बने वीके पांडियन के साले के नाम पर ठगी करने का खुलासा हुआ है। इस मामले में आरोपी को धर-दबोच लिया गया है।

बताया गया है कि सोमवार को पुलिस ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान केन्द्रापड़ा जिले के निवासी राकेश राउत के रूप में हुई है।

बताया गया है कि मालकानगिरि के मथिली थाने में राकेश और बीजद जिला परिषद सदस्य सस्मिता माझी समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इस जांच के बाद राकेश को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब सस्मिता माझी और तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोप लगाया है कि राकेश राउत खुद को वीके पांडियन का साला बताकर ठगी कर रहा था। यह नौकरी के इच्छुक युवकों को शिकार बना रहा था। इस मामले की जांच की जा रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *