-
जांच के दायरे में आए भ्रष्ट अधिकारी – अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरिजित पसायत
भुवनेश्वर। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त काले धन पर विशेष जांच दल (एसाईटी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरिजित पसायत ने बताया कि ओडिशा में पकड़े जा रहे भ्रष्ट अधिकारी भी अब उनकी जांच के दायरे में आ गए हैं। सोमवार को भुवनेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए न्यायमूर्ति पसायत ने कहा कि इन अधिकारियों की जांच भी एसआईटी द्वारा की जा रही है।
नौवीं रिपोर्ट जल्द होगी प्रस्तुत
न्यायमूर्ति पसायत, जो कि तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर हैं, ने बताया कि एसआईटी ने पहले ही सर्वोच्च न्यायालय को आठ रिपोर्ट प्रस्तुत की हैं और आगामी 15 से 20 दिनों में नौवीं रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। इसके लिए 28 अगस्त को कटक में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक और एसआईटी के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे।
यह कदम एसआईटी की काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई का हिस्सा है, जो कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की राष्ट्रीय प्रयासों के साथ मेल खाता है।