-
रिश्वत से संबंधित ऑडियो रिकॉर्डिंग होने का दावा
-
स्थानीय निवासियों ने की मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग
-
तहसीलदार के माध्यम से भेजा ज्ञापन
ब्रह्मपुर। आस्का विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरोज पाढ़ी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे भाजपा की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने स्थानीय तहसीलदार के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री मोहन माझी को भेजा है।
बीजद की जोनल सभापति नचिकिता स्वाईं, पूर्व विधायक मंजूला स्वाईं, नेता दिलीप कुमार पाणिग्राही, राजेश कुमार पटनायक, सत्यनारायण सामंतराय, टुटू मल्लिक के साथ दो सौ से ज्यादा नेताओं कर्मचारियों ने तहसीलदार को यह ज्ञापन सौंपा।
विधायक सरोज पाढ़ी पर आरोप है कि उन्होंने अपने क्षेत्र के सरकारी अधिकारियों से रिश्वत की मांग की और इसके लिए दबाव भी बनाया। स्थानीय लोगों का दावा है कि उनके पास ऑडियो रिकॉर्डिंग्स हैं, जिनमें विधायक को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए साफ-साफ सुना जा सकता है। आरोप लगाया है कि यह पैसा दो रेत ठेकेदारों से लिया गया था, जिसमें एक का नाम सुधानिधि चौधरी बताया जा रहा है।
इस संबंध में विधायक ने सफाई दी है कि यह पैसा एक अन्य व्यक्ति मुदुली के लिए इकट्ठा किया गया था, जो कि पहले से ही रेत माफिया के आरोप में जेल जा चुका है। हालांकि ऑडियो रिकॉर्डिंग्स में विधायक और सुधानिधि के बीच हुई बातचीत से यह सफाई मेल नहीं खाती। इससे विधायक की रेत माफिया के साथ करीबी रिश्तों का भी खुलासा होता है।
स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे। लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत इस मामले में क्या कदम उठाए जाएंगे, यह देखने वाली बात होगी।