-
कुल 70 हजार लोगों की हो चुकी है जांच
भुवनेश्वर। राज्य में अब तक 70 हजार लोगों की डेंगू जांच की जा चुकी है। डेंगू की स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्र ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में 2,759 डेंगू मरीज पाए गए हैं, जिनमें सुंदरगढ़ से 865, खुर्दा से 837 डेंगू मरीजों की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि अकेले खुर्दा जिले के भुवनेश्वर से 500 से अधिक डेंगू मरीज पाए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे डेंगू को रोकने के लिए सतर्कता बरतें।