भुवनेश्वर। विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने आज जंगली हाथियों और अन्य जानवरों से होने वाले नुकसान पर चिंता व्यक्त की और राज्य सरकार से इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
आज विपक्षी दल के विधायकों की हंगामे के बीच सत्तापक्ष के विधायक आश्रित पटनायक के मूल प्रश्न पर चर्चा के दौरान नीलगिरि के विधायक संतोष खटुआ ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हाथियों द्वारा रिहायशी इलाकों व खेतों में घुस जाने और खेती को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया और आवश्यक कदम उठाने की मांग की। इसी तरह, महाकालपड़ा विधायक दुर्गा प्रसन्न नाय़क ने भी अपने निर्वाचन क्षेत्र में बारहा और मगरमच्छों से लोगों को हो रहे नुकसान का मुद्दा उठाया। विभागीय मंत्री गणेशराम सिंह खुंटिया ने कहा कि राज्य सरकार इस तरह के मामलों को लेकर गंभीर है। इन्हें रोकने के लिए सरकार द्वारा शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
