- पवन जाजोदिया ने उठाई परिवर्तन की मांग, गुटबाजी से त्रस्त समाज को नई उम्मीद
- कहा-गुटबाजी से तंग समाज को चाहिए नई दिशा
- जाजोदिया ने रखी ठोस विकास की योजना
कटक। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन (यूपीएमएस) कटक शाखा के आगामी चुनाव में समाज में बदलाव की पुरजोर मांग उठ रही है। पवन कुमार जाजोदिया, जो अध्यक्ष पद के प्रार्थी हैं, ने अपनी उम्मीदवारी के साथ एक नई दिशा की ओर बढ़ने का आह्वान किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज अब गुटबाजी और पुराने चेहरों के वर्चस्व से ऊब चुका है और नए नेतृत्व की आवश्यकता है, जो वास्तविकता में समाज के हित में काम कर सके। पवन जाजोदिया का मानना है कि पिछले 14 सालों से संस्था के उच्च स्तर पर वही 3-4 चेहरे दिखाई दे रहे हैं, जिनके कारण यूपीएमएस कटक शाखा का न तो कोई स्थाई कार्यालय है और न ही नए सदस्यों की सहभागिता बढ़ी है। उनका कहना है कि समाज को जो दिखाया जाता है, वह वही देखता है, लेकिन अब समय आ गया है कि भीतर की सच्चाई उजागर हो।
अपने चुनावी वादों में जाजोदिया ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं:
- कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा में आर्थिक सहायता: कटक शहर के कमजोर वर्ग के मारवाड़ी परिवारों के बच्चों को शिक्षा में आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
- स्वास्थ्य सहायता: कमजोर वर्ग के मारवाड़ी परिवारों में बीमारी और खराब स्वास्थ्य के चलते आने वाली समस्याओं से बचने के लिए आर्थिक और सरकारी सहायता की व्यवस्था की जाएगी।
- प्रोफेशनल डिग्री धारक बच्चों का सम्मान: प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त मारवाड़ी बच्चों का सम्मान किया जाएगा।
- यूपीएमएस कटक की संपत्ति का रखरखाव: संस्था की चल-अचल संपत्ति का समुचित रखरखाव किया जाएगा ताकि समय पर समाज के लोगों के काम आ सके।
पवन जाजोदिया ने समाज के सभी मतदाताओं से निवेदन किया है कि वे 1 सितंबर 2024 को भारी मतों से उन्हें विजयी बनाएं, ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें और नए नेतृत्व के माध्यम से समाज के विकास की नई इबारत लिखी जा सके।

इस खबर को भी पढ़ेंः ओडिशा में डांस बार पर बैन करने को लेकर पुनर्विचार की अपील
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
