-
भाजपा की गारंटी पर उठाये सवाल
भुवनेश्वर। बीजद अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने ओडिशा सरकार द्वारा 23 अगस्त को घोषित की गई सुभद्र योजना पर बीजेपी सरकार की आलोचना की है।
पटनायक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि बीजेपी ने राज्य की हर महिला को 50,000 रुपये देने की “गारंटी” दी थी, लेकिन अब केवल 5,000 रुपये ही दिए जा रहे हैं, और वह भी सभी महिलाओं को नहीं मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सभी महिलाओं को पैसे देने का वादा किया था, लेकिन अब केवल एक-तिहाई महिलाओं को लाभ मिलेगा। क्या यही बीजेपी की माताओं के प्रति गारंटी है?
पटनायक ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा दी जा रही राशि बहुत कम है और इससे कोई विशेष व्यवसाय नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि महिलाओं की बहुत सी आशाएं थीं। यदि उन्हें 50,000 रुपये मिलते, तो वे अच्छा काम कर सकती थीं या व्यापार कर सकती थीं। सरकार अब कह रही है कि केवल 5,000 रुपये दिए जाएंगे, जो कि प्रति माह केवल 800 रुपये बनता है। इससे क्या होगा?”