Home / Odisha / मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया धरना

मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया धरना

  • महिलाओं की सुरक्षा पर जोर देने के लिए निकाली रैली

  • डॉक्टरों और समाजसेवियों ने की आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण की मांग

भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए विभत्स हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह घटना सिर्फ डॉ मौमिता देवनाथ की नहीं, बल्कि उन हजारों-करोड़ों महिलाओं की कहानी है, जो आज समाज में दरिंदों के हवस का शिकार हो रही हैं।

इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर मारवाड़ी महिला समिति, भुवनेश्वर के तत्वावधान में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कल शाम कैपिटल हॉस्पिटल में धरना प्रदर्शन किया गया और रैली का आयोजन किया। इस रैली में डॉक्टरों, समाजसेवियों और विप्र फाउंडेशन की 50 से अधिक बहनों ने हिस्सा लिया।

पुरुषों के लिए विशेष शिक्षा कार्यक्रम शुरू हो

रैली के दौरान मारवाड़ी महिला समिति ने सरकार से अपील की कि महिलाओं के लिए शारीरिक आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए, ताकि वे अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित कर सकें। साथ ही पुरुषों को महिलाओं के सम्मान और उनकी सुरक्षा के महत्व को समझाने के लिए विशेष शिक्षा कार्यक्रम शुरू करने की मांग की गई।

डॉक्टरों ने भी लिया भाग

रैली में डॉ स्वप्निता होता, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ हरप्रीत कौर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ सिनी वेणुगोपाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ भारत भूषण, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ मनीषा बारिक, मेडिसिन विशेषज्ञ तथा डॉ प्रीति मिश्रा, माइक्रोबायोलॉजी विशेषज्ञ भी शामिल थीं।

सम्मान का भाव पैदा करना जरूरी

मारवाड़ी महिला समिति का मानना है कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समाज में व्यापक बदलाव की जरूरत है, जिसमें शिक्षा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण और समाज में महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव पैदा करना शामिल है। रैली के दौरान इन मुद्दों को लेकर जोरदार चर्चा हुई और सभी ने मिलकर इस दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *