-
राज्य में मरने वालों की संख्या चार हुई
भुवनेश्वर. राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर कोरोना के कारण दो लोगों की मौत होने की बात कही, लेकिन कुछ घंटे बाद फिर ट्वीट कर कहा कि कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है दो लोगों की नहीं. दूसरा व्यक्ति की रिपोर्ट बाद में नेगेटिव आयी है. इस कारण राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के ट्विटर हैंडल पर विभाग के कामकाज को लेकर लोगों ने सवाल उठाते देखा गया. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है.
मृतक गंजाम जिला का 38 साल का पुरुष है. इसी तरह राज्य में पिछले 24 घंटों में 91 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 828 हो गई है. इनमें 91 नये मामलों में 87 मामले संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि चार स्थानीय लोग संक्रमित पाये गये हैं. इसमें से एक सरपंच है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबलपुर जिले में पहला मामला सामने आया है. विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इन 91 संक्रमितों में से 28 भद्रक जिले के हैं. इसी तरह गंजाम जिले के 15, बालेश्वर जिले के 17, कटक जिले के 12, पुरी जिले के 7 , केन्दुझर जिले के 4 तथा खुर्दा जिले के तीन संक्रमितों की पहचान की गई है. बलांगीर जिले के दो तथा केन्द्रापड़ा, संबलपुर व सुंदरगढ़ के 1-1 संक्रमितों की पहचान की गई है.
सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले के 15 संक्रमितों में से 14 सूरत से लौटे थे तथा संगरोध केन्द्र में थे. पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर एक स्थानीय व्यक्ति भी संक्रमित हुआ है. केन्द्रापड़ा में संक्रमित व्यक्ति भी सूरत से लौटा था तथा संगरोध केन्द्र में था.
भद्रक जिले के 28 लोगों में से 17 सूरत से लौटे थे, जबकि 8 पश्चिम बंगाल से, दो महाराष्ट्र से तथा एक हैदराबाद से लौटा था. ये सभी संगरोध केन्द्र में थे. इसी तरह बालेश्वर के 16 संक्रमितों मे से 2 सूरत, 3 पश्चिम बंगाल, 10 हैदराबाद व एक महाराष्ट्र से लौटा था. पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर एक स्थानीय व्यक्ति भी संक्रमित हुआ है.
बलांगीर के दोनों संक्रमित सूरत से लौटे थे तथा संगरोध केन्द्र में थे. इसी तरह सुंदरगढ़ से लौटने वाले संक्रमित आंध्र प्रदेश से लौटा था. पुरी के सात संक्रमितों में से तीन सूरत से तथा तीन पश्चिम बंगाल से लौटे थे. एक स्थानीय व्यक्ति भी संक्रमित हुआ है. इसी तरह संबलपुर में संक्रमित पाया गया व्यक्ति अहमदाबाद से लौटा था तथा वह भी संगरोध केन्द्र में था.