-
22 अगस्त को विरोध प्रदर्शन की तैयारी
भुवनेश्वर। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) ने 22 अगस्त को भुवनेश्वर में क्षेत्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया है।
यह प्रदर्शन देशव्यापी आंदोलन का हिस्सा होगा, जो हाल ही में हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच पर अडानी समूह से जुड़े अपतटीय फंड्स में कथित संलिप्तता के आरोपों के जवाब में किया जा रहा है।
कांग्रेस भवन में हुई एक बैठक के दौरान पूर्व विधायक मोहम्मद मुकीम ने इस विरोध प्रदर्शन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने राहुल गांधी के देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के प्रयासों को रेखांकित करते हुए सभी जिलाध्यक्षों से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया।
हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों ने राजनीतिक हलकों में तीखा विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें कांग्रेस और अन्य इंडिया गठबंधन दलों ने बुच को हटाने और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग की है। वहीं,भाजपा ने विपक्ष पर भारत में वित्तीय अस्थिरता पैदा करने का आरोप लगाया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
