-
ओडिशा सतर्कता विभाग ने 40,000 रुपये की राशि बरामद की
भुवनेश्वर। बलांगीर जिले के भूजल विकास विभाग, उप निदेशक तथा भू वैज्ञानिक आशिम अंशुमान नायक को विजिलेंस अधिकारियों ने 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है।
नायक ने ओडिशा सरकार की “छता” योजना के तहत रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग के लिए एक सलाहकार (शिकायतकर्ता) से उसकी परामर्श फीस जारी करने के लिए 50,000 रुपये की मांग की थी। आज वह उस रिश्वत राशि के अंतिम किश्त चालीस हजार रुपये लेते समय उन्हें दबोच लिया गया। पिछले एक साल से शिकायतकर्ता आरोपी नायक से उसकी परामर्श फीस जारी करने का अनुरोध कर रहा था, लेकिन नायक शिकायतकर्ता से उसकी उक्त फीस जारी करने के लिए 50,000 रुपये की मांग कर रहे थे। शिकायत कर्ता ने उन्हें दस हजार रुपये की राशि पहले ही दिया हुआ था। ओडिशा सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने नायक को रिश्वत की शेष राशि 40,000 रुपये आज शिकायतकर्ता से लेते समय पकड़ लिया। नायक के पास से रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली गई है।
उन्हें रंगेहाथ पकडने के बाद नायक के तीन ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के एंगेल से छापेमारी शुरु कर दी गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
