-
78वें स्वतंत्रता दिवस पर किये जायेंगे सम्मानित
भुवनेश्वर। इस वर्ष ओडिशा के 13 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। दो पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और 11 अन्य को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (एमएसएम) से सम्मानित किया जाएगा।
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुरेश देव दत्त सिंह और पुलिस उप अधीक्षक सचिदानंद रथ को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा।
इसी तरह कौशिक कुमार नायक, डिप्टी कमांडेंट; सनत कुमार नाथशर्मा, पुलिस उप अधीक्षक; कविता साहू, पुलिस उप अधीक्षक; प्रमोद कुमार महांत, कांस्टेबल; प्रद्युम्न कुमार नंद, सब इंस्पेक्टर; बाबुला सामल, सहायक सब इंस्पेक्टर; संयुक्ता पटनायक, कांस्टेबल; हरिबंधु भत्रा, इंस्पेक्टर; और ताफान बेहरा, हवलदार को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जाएगा।
इसके अलावा, कंपनी कमांडर प्रकाश चंद्र साहू और सिविल डिफेंस वलेंटियर सीमांचल कुंडू को होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
