-
महिला लापता, बेटे का शव बरामद
कटक। जिले के नेमाला क्षेत्र में एक महिला ने बुधवार को अपने 10 वर्षीय बेटे को चित्रोत्पला नदी में फेंकने के बाद खुद भी नदी में छलांग लगा दी। बच्चे का शव नदी से निकाल लिया गया है, जबकि उसकी मां सुहाना परवीन अभी भी लापता थी। मृतक की पहचान एसके तारिरुद्दीन के रूप में हुई है।
बताया गया है कि सुहाना परवीन ने पहले अपने बेटे तारिरुद्दीन को नदी में फेंका और फिर खुद भी कूद गई। मृतक तारिरुद्दीन की बहन ने बताया कि मेरी मां मेरे छोटे भाई की रक्त जांच के लिए हमें लाई थी। पहले उसने मेरे भाई को नदी में फेंका और फिर खुद भी कूद गई।
कर्ज के बोझ से परेशान थी महिला
लापता महिला के भाई एसके अब्बासुद्दीन ने कहा कि मेरी बहन कर्ज को लेकर चिंतित थी। उसने अपनी बहन के साथ मिलकर समूह में कुछ 7 ऋण लिए थे और मेरी बात नहीं सुनी। मुझे नहीं पता कि दोनों बहनों के बीच क्या हुआ। समूह के सदस्य पैसे की मांग कर रहे थे।
महिला की खोज जारी
इस बीच, ओडिशा फायर सर्विस के कर्मचारी लापता महिला को खोजने के प्रयास में जुटे हुए थे। खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चला था।