-
गंजाम में सूरत से लौटे दो व्यक्तियों की गयी जान
-
भद्रक में 28, बालेश्वर में 17, गंजाम में 15, कटक में 12, पुरी में सात, केंदुझर में चार, खुर्दा में तीन, बलांगीर में दो, केंद्रापड़ा में एक, संबलपुर न्यू में एक, सुंदरगढ़ में एक पाजिटिव पाये गये
-
राज्य में मृतकों की संख्या पांच और कुल मरीज 828 हुए
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. गंजाम जिले में दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 16 मई को भी राज्य में कोरोना के 91 नये मामले पाये गये हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने दी है. गंजाम में मृत दोनों मरीज पुरुष थे, जिनकी आयु 38 और 45 साल थी. ये दोनों सूरत से आये थे. गंजाम में मृतकों की संख्या तीन हो गयी है, जबकि राज्य में यह संख्या पांच हो चुकी है. इसके अलावा बंगाल के एक और मरीज की मौत कोरोना से स्वस्थ्य होने के बाद हुई थी.
राज्य में 16 मई को भद्रक में 28, बालेश्वर में 17, गंजाम में 15, कटक में 12, पुरी में सात, केंदुझर में चार, खुर्दा में तीन, बलांगीर में दो, केंद्रापड़ा में एक, संबलपुर न्यू में एक, सुंदरगढ़ में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव पायी गयी है. 91 मामलों में से 87 क्वारेंटाइन में थे, जबकि स्थानीय चार लोग हैं, जिसमें एक व्यक्ति संपर्क में आया था, जबकि एक सरपंच है और दो अन्य लोग हैं.
राज्य में कुल सक्रिय मामले 627 है और 196 स्वस्थ होकर घरों को लौट गये हैं.