Home / Odisha / ओडिशा में पंचायत समितियों के उपचुनाव का बिगुल बजा, तारीख की घोषणा

ओडिशा में पंचायत समितियों के उपचुनाव का बिगुल बजा, तारीख की घोषणा

  • 22 अगस्त को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच होगा मतदान

भुवनेश्वर। राज्य चुनाव आयोग ने ओडिशा की विभिन्न पंचायत समितियों में खाली पड़े अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के लिए उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है।

अधिसूचना के अनुसार, चुनाव अधिकारी 14 अगस्त को नोटिस जारी करेगा। 22 अगस्त को सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन दाखिल होगा। इसके बाद इसी दिन 11 से 11.30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 12 बजे से पहले नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। यदि जरूरत हुई तो 22 अगस्त को दोपहर 12 से 2 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना होगी और 23 अगस्त को परिणाम घोषित किये जायेंगे और परिणाम चुनाव आयोग को सौंप दिया जायेगा।

बताया गया है कि कुल सात पद खाली हैं, जिनमें से छह अध्यक्ष पद और एक उपाध्यक्ष पद शामिल हैं। गंजाम जिला में कविसूर्यनगर, खल्लीकोट और कुकुड़ाहांडी में अध्यक्ष पद खाली हैं। कलाहांडी जिला में नारला में अध्यक्ष का पद खाली है। नवरंगपुर जिला में राइघार में अध्यक्ष पद खाली है। नयागढ़ जिला में भापुर में अध्यक्ष पद खाली है। बौध जिला में हरभंगा पंचायत समिति में उपाध्यक्ष पद खाली है। उपचुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …