Home / Odisha / वायनाड में लापता डॉक्टर स्वाधीन पंडा की डीएनए से होगी पहचान

वायनाड में लापता डॉक्टर स्वाधीन पंडा की डीएनए से होगी पहचान

  • ओडिशा पुलिस से डीएनए नमूने की मांग

  • लापता डॉक्टर की खोज में जुटी टीमें

  • माता-पिता के रक्त नमूनों की आवश्यकता

भुवनेश्वर। वायनाड में लापता डॉक्टर स्वाधीन पंडा की पहचान डीएनए से होगी। वायनाड पुलिस ने ओडिशा के पुलिस महानिदेशक को एक पत्र लिखकर लापता डॉक्टर स्वाधीन पंडा के माता-पिता के रक्त नमूनों की मांग की है। स्वाधीन, जो कि कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर थे और भुवनेश्वर के रघुनाथपुर के निवासी थे, 30 जुलाई को केरल के मेप्पाड़ी के पास भूस्खलन के बाद से लापता हैं।

अज्ञात शवों और शरीर के अंगों की डीएनए मिलान के माध्यम से पहचान करने के प्रयासों के बीच वायनाड में 31 जुलाई से डेरा डाले उनकी बहन सोमाली पंडा का रक्त नमूना लिया गया था। हालांकि, क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला, कन्नूर के अधिकारियों ने बहन के रक्त नमूने को अपर्याप्त बताते हुए उनके माता-पिता के रक्त नमूनों को जल्द से जल्द एकत्रित करने की सलाह दी है।

स्वाधीन और उनकी पत्नी स्वीकृति महापात्र, साथ ही विष्णु प्रसाद चिन्नारा और उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी पॉल 26 जुलाई को एक सम्मेलन के लिए बेंगलुरु के लिए रवाना हुए थे। 27 जुलाई को बेंगलुरु में विष्णु का जन्मदिन मनाने के बाद वे वायनाड के चूरालमाला में लिनोरा विला में ठहरे थे। 30 जुलाई को तड़के 2 बजे के आसपास एक विनाशकारी भूस्खलन ने उन्हें बहा दिया। प्रियदर्शिनी और स्वीकृति इस भूस्खलन से बच गईं, जबकि विष्णु का शव 31 जुलाई को चूरालमाला में मिला।

तीन शरीर के और अंग बरामद

इस बीच, पुलिस, अग्निशमन और बचाव दल, स्वयंसेवकों और युवा संगठनों के सदस्यों ने रविवार को एक बड़े तलाशी अभियान के दौरान कान्तनपारा नदी से तीन शरीर के और अंग बरामद किए हैं।

130 लोग अभी भी लापता

केरल के मंत्री पीए मोहम्मद रियास ने कहा कि अब तक 178 शवों की पहचान हो चुकी है। 51 शवों की पहचान बाकी है और 130 लोग अभी भी लापता हैं। आज हमें तीन शरीर के अंग मिले हैं, जिनका पोस्टमार्टम के बाद ही यह पुष्टि की जा सकेगी कि वे मानव शरीर के हैं या नहीं।

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार

ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *