राजगांगपुर : राजगांगपुर थानांतर्गत स्थित कुनमुरु पेट्रोल पंप के पास कुनमुरु चौक पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक घायल की हालत नाजुक है। ओआईएसएल में कार्यरत देवेंदु सथपति (40) अपनी बाईक से राजगांगपुर की ओर आ रहे थे, तभी तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रही अपाची बाईक से टक्कर हो गयी। देवेंदु बाइक से छिटक कर सड़क से कुछ दूर जा गिरे, जिससे उनके सिर पर काफी चोटें आईं। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि अपाची चालक ने शराब पी रखी थी | दोनों बाइक सवार व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से शांति सेवा सदन लाया गया, जहां देवेंधु की हालत गंभीर देखते हुए राउरकेला सरकारी अस्पताल रेफेर कर दिया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद देवेंदु को भुवनेश्वर कलिंग हॉस्पिटल भेजा दिया गया | पता चला कि देवेंदु जमुनाडिपा का रहने वाला है। उसकी पत्नी और एक बेटी है |
Check Also
पीतावास पंडा हत्याकांड का मुख्य आरोपी फुलबाणी जेल भेजा गया
पिंटू दास को सुरक्षा कारणों से किया गया स्थानांतरित दो मुख्य …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
