Home / Odisha / पुरी-भुवनेश्वर व बड़बिल-चंडीखोल रोड होगा 6 लेन

पुरी-भुवनेश्वर व बड़बिल-चंडीखोल रोड होगा 6 लेन

  • लोक निर्माण विभाग ने लिखा एनएचआई को पत्र

  • ओडिशा सरकार ने दी मंजूरी

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर-पुरी हाईवे और बड़बिल-चंडीखोल रोड पर यातायात को सुगम और जाम मुक्त बनाने के लिए छह-लेन वाले नियंत्रित एक्सेस हाईवे और दोनों ओर दो-लेन सर्विस रोड के निर्माण की मंजूरी दी है।

राज्य के लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव लक्ष्मीकांत पाढ़ी ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय को दो सड़क परियोजनाओं के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

अपने पत्र में पाढ़ी ने एनएचएआई से अनुरोध किया है कि वह भुवनेश्वर-पुरी एनएच-316 और चंडीखोल-बड़बिल रोड पर छह-लेन हाईवे और दो-लेन सर्विस रोड के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करे। साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव के साथ संरेखण और नियंत्रित एक्सेस स्थानों को अंतिम रूप देने के लिए एक प्रस्तुति देने का भी अनुरोध किया है।

यातायात को सुगम बनाने की दिशा में बड़ा कदम

बताया गया है कि यह कदम बढ़ते यातायात के मद्देनजर लिया गया है, जिससे इन मार्गों पर यात्रियों की यात्रा को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके। एनएचएआई द्वारा प्रस्तावित इस परियोजना का उद्देश्य हाईवे पर वाहनों की भीड़ को कम करना और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करना है।

इस परियोजना की तैयारी और क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार और एनएचएआई मिलकर काम करेंगे, जिससे ओडिशा में सड़क परिवहन प्रणाली को और अधिक उन्नत और प्रभावी बनाया जा सके।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …