-
प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भुवनेश्वर. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी पंचायत कर्मचारियों को भी बीमा कराया जाए. इससे पंचायत कर्मचारी व उनके परिवार के लोगों का मनोबल अधिक दृढ़ होगा. विपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर यह मांग की है. उन्होंने कहा कि कोविद-19 से संक्रमित होने के कारण यदि किसी सरपंच की मौत होती है, तो उसके लिए 50 लाख रुपये की बीमा की व्यवस्था मुख्यमंत्री ने की है. नायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस कदम का वह स्वागत करते हैं, लेकिन उनके साथ-साथ पंचायच कर्मचारियों को भी यह सुविधा प्रदान की जानी चाहिए. नायक ने अपने पत्र में कहा कि राज्य के 6798 ग्राम पंचायतों से 4862 पंचायतों में पंचायत एक्सटेंशन आफिसर (पीईओ) की पदवी खाली है. इस कारण काफी पंचायत अधिकारी एक से अधिक पंचायत की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में शामिल हैं. इसी तरह काफी कम वेतन पर अस्थायी कर्मचारी के रुप में सेवा देने वाले जीआरएस, चपरासी व नाइट वाचमैन भी दिन-रात कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल हैं. ऐसे में सरपंचों के साथ-साथ इन कर्मचारियों के लिए भी 50 लाख रुपये की बीमा की व्यवस्था की जानी चाहिए.