-
आबकारी और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने की घोषणा
भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने यह फैसला किया है कि राज्य में अब नयी शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी। राज्य के आबकारी और कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने आज यह बड़ी घोषणा की।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में अवैध शराब की बिक्री को रोकना एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए भी सरकार द्वारा योजना बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि उसी आधार पर नीति में बदलाव किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में आमूल-चूल परिवर्तन किये जायेंगे।
हरिचंदन ने कहा कि आगामी वर्ष जो आबकारी नीति सरकार द्वारा तैयार की जाएगी, उसमें गैरकानूनी शराब को रोकने के लिए भी आवश्यक प्रावधान किये जाएंगे।