Home / Odisha / केंद्रीय कोयला सचिव ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की

केंद्रीय कोयला सचिव ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की

  • मुख्यमंत्री ने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और पर्यावरण प्रदूषण कम करने के लिए कहा

  • एमसीएल तालचेर मेडिकल कॉलेज के शीघ्र संचालन और राज्य में खेल, पर्यटन और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सीएसआर फंड से अधिक पैसा निवेश करेगा

भुवनेश्वर। केंद्रीय कोयला विभाग के सचिव अम्रित लाल मीणा ने बुधवार देर शाम लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से शिष्टाचार मुलाकात की। मीणा के साथ कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद और नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन और महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के चेयरमैन भी मौजूद थे।

चर्चा के दौरान मीणा ने कहा कि देश के कुल कोयला उत्पादन का 20 प्रतिशत अकेले ओडिशा से उत्पादित होता है। उन्होंने कहा कि इसलिए कोयला मंत्रालय ओडिशा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिशा में निर्देश दिए हैं।

बैठक में कोयला सचिव मीणा ने ओडिशा में चल रही विभिन्न परियोजनाओं एवं नयी परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विशेषकर नई परियोजनाओं में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर प्रदूषण को यथासंभव कम करने पर जोर दिया जा रहा है।

चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन माझी ने एमसीएल और अन्य केंद्रीय कोयला सार्वजनिक उपक्रमों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर जोर दिया।

उन्होंने तालचेर मेडिकल कॉलेज पर एमसीएल सहयोग के शीघ्र कार्यान्वयन करने के लिए कहा। इसके साथ ही सीएसआर फंड में स्थानीय क्षेत्र के विकास को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में यह बताया गया कि एमसीएल राज्य में खेल बुनियादी ढांचे, पर्यटन और अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए धन उपलब्ध कराएगा। बैठक में मुख्य सचिव मनोज आहूजा, व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …