-
सफलता के बाद हर जिले और प्रखंड में खुलेगा
भुवनेश्वर। ओडिशा के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र ने गुरुवार को भुवनेश्वर के मंचेश्वर में खाद्यान्न एटीएम ‘अन्नपूर्ति’ का उद्घाटन किया। इस एटीएम में 24 घंटे चावल/गेहूं उपलब्ध रहेगा।
इस अनोखे एटीएम का उद्घाटन करते हुए मंत्री पात्र ने कहा कि खाद्यान्न एटीएम की सफलता से उपभोक्ता धोखाधड़ी करने वाले पीडीएस चावल डीलरों से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर यह एटीएम सफलतापूर्वक काम करता है तो आने वाले दिनों में इसे राज्य के सभी जिलों और ब्लॉकों में खोला जाएगा। खाद्यान्न एटीएम सुविधा से एक बार में 25 किलो चावल/गेहूं निकाला जा सकता है।