Home / Odisha / सांसद अनंत नायक ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात की

सांसद अनंत नायक ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात की

  • रेलवे से संबंधित केंदुझर की विभिन्न मांगें प्रस्तुत की गईं

  • बांशपानी-बड़बिल रेलवे लाइन का काम जल्द पूरा किया जाए

  • केंदुझर-बादामपहाड़ रेलवे लिंक का काम तेज किया जाएगा

  • हावड़ा-बड़बिल-जनशताब्दी एक्सप्रेस का जिला मुख्यालय केंदुझरगढ़ तक हो विस्तार

  • दक्षिण भारत के लिए कोई भी ट्रेन केंदुझर से शुरू होनी चाहिए

  • केंदुझर से गुजरने वाली पुरी-आनंद बिहार ट्रेन की समय की पाबंदी सुनिश्चित करना

  • केंदुझर रेलवे स्टेशन के अंदरूनी हिस्से को मजबूत करने और अधिक ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया

भुवनेश्वर। लोकसभा में भाजपा के सचेतक और केंदुझर संसदीय सीट से सांसद अनंत नायक ने बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और रेलवे से संबंधित केंदुझर की विभिन्न मांगें रखीं। बैठक के दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। इसमें विभिन्न रेलवे परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने, केंदुझर में रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार और केंदुझर से अधिक संख्या में ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नायक को आश्वासन दिया कि वह उनके अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे।

नायक ने चर्चा के दौरान कहा कि बांशपानी-बड़बिल रेलवे लाइन का काम लंबे समय से पूरा नहीं हुआ है। केंदुझर के लोगों द्वारा यह मांग काफी समय से की जा रही है। इस रेलवे लाइन का काम पूरा न होने के कारण ट्रेनों की सुचारू आवाजाही प्रभावित हो रही है। इसलिए नायक ने अनुरोध किया कि इसकी तत्काल समीक्षा की जाये और कार्य शीघ्र पूरा किया जाये।

नायक ने केंदुझर-बादामपहाड़ रेलवे लिंक की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि यह विषय भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र में है। चूंकि इस प्रोजेक्ट का काम धीमी गति से चल रहा है, इसलिए इसके 2029 तक पूरा होने न होने की आशंका है। नायक ने केंद्रीय रेल मंत्री से एबी केंदुझर-बादामपहाड़ रेलवे लिंक को शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक धन आवंटित करने और क्षेत्र के प्रभारी रेलवे अधिकारियों को सख्त निर्देश देने का अनुरोध किया है,।

चर्चा के दौरान नायक ने हावड़ा-बड़बिल-जनशताब्दी एक्सप्रेस को जिला मुख्यालय केंदुझरगढ़ तक विस्तार करने का अनुरोध किय। उन्होंने कहा कि यह मांग वह काफी दिनों से करते आ रहे हैं। यदि इस ट्रेन को केंदुझरगढ़ तक बढ़ा दिया जाए तो जिला मुख्यालय और इसके आसपास के इलाके के नागरिकों को भी इसका फायदा मिल सकता है.

नायक ने केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव से अनुरोध किया कि दक्षिण भारत की ओर जाने वाली कोई भी ट्रेन केंदुझर स्टेशन से होकर गुजरे अथवा केंदुझर से कोई भी ट्रेन दक्षिण भारत की ओर चलायी जाये। उन्होंने कहा कि केंदुझर खनन जिला होने के कारण दक्षिण भारत के कई लोग जोड़ा-बड़बिल जैसे इलाकों में काम करते हैं.। ऐसे में अगर ऐसी ट्रेन चलाई जाती है तो उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

नायक ने केंद्रीय रेल मंत्री से केंदुझर रेलवे स्टेशन के अव संरचना को बेहतर बनाने और यहां से कुछ ट्रेनें शुरू करने का अनुरोध किया है। नायक ने कहा कि केंदुझर रेलवे स्टेशन के पास धरणीधर विश्वविद्यालय और धरणीधर मेडिकल कॉलेज स्थित होने के कारण छात्रों, अभिभावकों, मरीजों और आम जनता की सुविधा के लिए केंदुझर रेलवे स्टेशन का सुधार और अधिक संख्या में ट्रेनें चलाना जरूरी है।

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *