-
पारंपरिक राजस्थानी गीतों पर महिलाओं ने जमकर लगाए ठुमके
-
रैंप वाक में युवाओं की युगलवंदी ने खूब बटोरी तालियां
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मारवाड़ी युवा मंच भुवनेश्वर की तरफ से आयोजित तीज महोत्सव में देश भक्ति के साथ परंपरा एवं राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली। पारंपरिक राजस्थानी गीतों पर महिलाओं ने जहां जमकर ठुमके लगाए, तो वहीं रैंप वाक में पति-पत्नी की युगलवंदी ने लोगों का दिल जीत लिया। वहीं समारोह में मनोरंजन के साथ की गई लकी ड्रा व्यवस्था ने ना सिर्फ महिलाओं का ध्यान आकर्षित किया वल्कि पांच लकी विजेताओं को गोल्ड एवं चांदी के सिक्के भी उपहार स्वरूप मिले।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष युवा हरिश अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई। इसके बाद एक के बाद एक पारंपरिक राजस्थानी गीतों पर मंच की महिलाओं ने अपनी नृत्य के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया। सभी महिलाएं राजस्थानी परिधान में गणेश वंदना से लेकर देश भक्ति गीतों पर अपनी कला को प्रदर्शित किया। वहीं इस अवसर पर आयोजित रैंप वाक एवं घुमर नृत्य भी देखने लायक था, जिसमें महिलाएं ही नहीं बल्कि उनके साथ उनके पति भी रैंप वाक में शामिल हुए। वहीं इस पर छोटे-छोटे बच्चों का रैंप वाक देखने लायक था। हरियाली तीज उत्सव समारोह में केवल मारवाड़ी युवा मंच के साथी ही नहीं बल्कि मारवाड़ी, जैन समाज, तेरापंथ युवक परिषद, महिला सम्मेलन, परशुराम मित्र मंडल, दादी मंडली, तेरापंथ महिला मंडल, बीकानेर जिला नागरिक परिषद आदि मारवाड़ी समाज के तमाम घटक के पदाधिकारी व सदस्यों ने भाग लिया और उत्सव का आनंद लिया। उत्सव के दौरान लकी ड्रा की व्यवस्था की गई, जिसमें पांच भाग्यशाली महिलाओं को कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे एटी ज्वेलर्स की तरफ से गोल्ड एवं चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप दिए गए।
मायुमं अध्यक्ष हरिश अग्रवाल ने बताया कि युवा हरियाली तीज उत्सव को सफल बनाने के लिए पिछले एक महीने से युवा मंच के सचिव आकाश झुनझुनवाला के साथ मंच की 25 से 30 सदस्यों की टीम कड़ी मेहनत कर रही थी। यही कारण कारण आज पूरी टीम की मेहनत समारोह में देखने को मिली है। उन्होंने इस अवसर पर पूर्व शाखा अध्यक्ष एवं समाज के विभिन्न घटक से आए पदाधिकारियों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया।कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक भोज का आनंद लिया।