-
समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी ने समाज में फैल रहीं कुरीतियों से बचने के उपाय बताये
कटक। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी, समणी करुणाप्रज्ञा जी, समणी सुमनप्रज्ञा जी के सानिध्य में हैप्पी फेमली वर्कशॉप का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, कटक द्वारा तेरापंथ भवन में हुआ। समणी जी के नमस्कार महामंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण मे परिवार पर आधारित सुंदर गीतिका का संगान किया।
सभा के अध्यक्ष मुकेश कुमार सेठिया ने सभी का स्वागत किया। समणी जी की प्रेरणा से इस प्रकार का वर्कशॉप प्रथम बार कटक में हुआ और बहुत अच्छी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। समणी जी के इस कार्यक्रम और प्रयास से सभी लाभान्वित हुए।
समणी निर्देशिका कमलप्रज्ञा जी ने आज परिवारों की जो स्थिति होती जा रही है, जिसमें संस्कारों की कमी के कारण समाज में फैल रहीं कुरीतियों से हम कैस बचे और अपने आने वाली पीढ़ी के द्वारा अपनी धरोहर को कैसे सुरक्षित रखें, इस पर अपना विशेष उद्बोधन उपस्थित परिवारों को दिया।
समणी सुमनप्रज्ञा जी ने आज परिवार में शादी के बाद की जो स्थिति हर परिवार में उत्पन्न हो रही है, जैसे कि तलाक जैसी स्थितियां बनना, बच्चों में संस्कारों की कमी, अपने धर्म के बारे मे ना जानना, बड़ों के प्रति सम्मान का भाव कम होना पर प्रकाश डाला। कन्यमंडल की सदस्यों द्वारा प्रस्तुत बहुत ही मार्मिक एवं प्रभावशाली लघु नाटिका के माध्यम से समझाया कि अगर अभी भी हम सभी सचेत ना हुए तो वह दिन दूर नहीं जब संयुक्त परिवार ना होकर सिर्फ एकल परिवार होंगे।
समणी करुणाप्रज्ञा जी ने वर्तमान परिवार में उत्पन्न आपसी तालमेल की कमी, आपस में मेल-मिलाप कम होना, एक दूसरे के बुरे वक्त में साथ में खड़ा नहीं होने जैसी अनेक महत्वपूर्ण बातें प्रोजेक्टर के माध्यम से बताईं। कार्यक्रम में कटक के 54 परिवारों के 160 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति रही।
उपस्थित परिवारों के सदस्यों के मध्य लकी ड्रॉ के द्वारा लक्की फैमिली, सबसे बड़ी फैमिली(एक ही परिवार के उपस्थित सदस्यों की), टाइम पंचुअल फैमिली में जिन परिवारों के नाम आए उन्हें सभा परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। लघु नाटिका की सुंदर प्रस्तुति करने वाली कन्यामंडल की लड़कियों को भी सभा द्वारा पुरस्कृत किया गया।
समणी जी द्वारा 120 प्रश्नों पर आधारित एक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को सभा द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन युवक परिषद के अध्यक्ष विकास नौलखा ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक प्रकाशचंद, विमला देवी सुराणा को सभा परिवार द्वारा आभार ज्ञापन किया गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
