Home / Odisha / महानदी में और उफान, बाढ़ की चेतावनी जारी

महानदी में और उफान, बाढ़ की चेतावनी जारी

  • छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश से स्थिति बिगड़ी

  • बाढ़ की चेतावनी जारी, उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई

भुवनेश्वर। छत्तीसगढ़ के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र और ओडिशा के खैरामल, बांकी, सोनपुर, और नयागढ़ में हाल की भारी बारिश के कारण महानदी के जलस्तर में वृद्धि की आशंका है। ओडिशा के इंजीनियर-इन-चीफ भगत रंजन मोहंती ने बुधवार को इस संबंध में चेतावनी जारी की है।

मोहंती ने बताया कि वर्तमान में हीराकुद बांध का जलस्तर 610 फीट पर है। इस समय बांध में 2 लाख क्यूसेक पानी आ रहा है, जबकि 2.5 लाख क्यूसेक पानी बह रहा है। मुण्डली के माध्यम से चार लाख क्यूसेक पानी बह रहा है और यह जल्द ही 6 लाख क्यूसेक तक बढ़ सकता है।

मोहंती ने कहा कि छत्तीसगढ़ के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र और ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण महानदी के जलस्तर में और वृद्धि की संभावना है। हमने स्थिति का प्रारंभिक आकलन कर लिया है।

सावधानी और तैयारी

स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे जलस्तर की निगरानी रखें और किसी भी संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …