Home / Odisha / ममता मोहंता का  बीजद को करारा जवाब

ममता मोहंता का  बीजद को करारा जवाब

  • कहा-प्रस्ताव पर भाजपा में शामिल होने का आरोप बेबुनियाद

  • मोदी के विचारों से प्रेरित होकर किया पार्टी परिवर्तन

भुवनेश्वर। ममता मोहंता ने मंगलवार को उन आरोपों को खारिज किया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने राज्यसभा और बीजद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के लिए कोई लाभकारी प्रस्ताव स्वीकार किया है।

ममता मोहंता ओडिशा के कुदुमी समुदाय की प्रमुख नेता हैं और 2020 में बीजू जनता दल (बीजद) की सदस्य के रूप में ओडिशा से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गई थीं। उन्होंने 31 जुलाई को राज्यसभा और बीजद से इस्तीफा दे दिया और अगले दिन भाजपा में शामिल हो गईं।

विचारधारा से प्रेरित होकर बदलाव

पत्रकारों से बातचीत के दौरान ममता ने कहा कि मुझे कुछ भी प्रस्तावित नहीं दिया गया है। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा और ‘विकसित भारत, विकसित ओडिशा’ में विश्वास करते हुए भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।

कोई भी जिम्मेदारी खुशी से स्वीकार्य

उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे खुशी-खुशी स्वीकार करूंगी। अगर पार्टी मुझे गर्मियों में पानी बांटने के लिए कहेगी, तो मैं वह भी पूरी ईमानदारी से करूंगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी उन्हें राज्यसभा भेजेगी, तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी की दी गई किसी भी जिम्मेदारी को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।

बीजद के आरोपों का खंडन

बीजद द्वारा भाजपा से लाभकारी प्रस्ताव मिलने के आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं। उनमें जरा भी सच्चाई नहीं है। जो लोग मुझ पर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, वे बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि ममता मोहंता कौन हैं। मैं एक बहुत ही साधारण परिवार से आती हूं और किसी भी लालच में नहीं पड़ूंगी।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …