Home / Odisha / डीएवी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट का कार्यक्रम ‘कृतांश’ आयोजित

डीएवी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट का कार्यक्रम ‘कृतांश’ आयोजित

भुवनेश्वर। डीएवी पब्लिक स्कूल, पोखरीपुट ने दसवीं (एआईएसएसई-2023) और बारहवीं परिणाम (एआईएसएससीई-2023) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मान करने के लिए कार्यक्रम ‘कृतांश’ का आयोजन किया। यह समारोह स्कूल के ‘कलाम सभागार’ में आयोजित किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक छात्र को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विपिन कुमार साहू ने छात्रों की विशेष उपलब्धि हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार रथ ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डीएवी पब्लिक स्कूल ओडिशा के निदेशक महोदय डॉ केसी सतपथी ने छात्रों और विद्यालय को अभूतपूर्व सफलता पर प्रसन्नता और गर्व व्यक्त किया। इस अवसर के मुख्य अतिथि, प्रोफेसर तेज प्रताप, वीसी, श्रीश्री यूनिवर्सिटी, कटक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी और छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि अगर हम अपने बड़ों के दबाव के बावजूद यदि अपनी पसंद और नापसंद का भी ध्यान रखते हैं तो जीवन में संतोषजनक प्रगति होगी। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों के जीवन में शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। अन्य गणमान्य व्यक्ति, डीएवी पब्लिक स्कूल, ओडिशा की क्षेत्रीय अधिकारी एवं डीएवी चन्द्रशेखरपुर की प्रधानाचार्या डॉ सुजाता साहू, भुवनेश्वर, डीएवी पब्लिक स्कूल, कलिंगनगर, भुवनेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष, मदन मोहन पंडा प्रबंध समिति की अध्यक्ष डॉ भाग्यवती नायक,  डीएवी पब्लिक स्कूल, ओडिशा की उप क्षेत्रीय अधिकारी एवं डीएवी, पब्लिक स्कूल, यूनिट-8 की प्रधानाचार्या इप्सिता दास के साथ ही भुवनेश्वर और कटक के डीएवी स्कूलों के शिक्षकों के आगमन ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर

जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *