-
परेड में करीब 40 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी
भुवनेश्वर। अनेक वर्षों के अंतराल के बाद इस वर्ष का राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम महात्मा गांधी मार्ग पर मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने राज्य के गृह विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ बैठक में यह निर्देश दिया। नवीन पटनायक के शासन काल में पिछले कुछ सालों से महात्मा गांधी मैदान में परेड न आयोजित कर प्रदर्शनी मैदान में समारोह आयोजित किया जाता था।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष परेड में स्कूल-कॉलेज और पुलिस बल की टुकड़ियों समेत करीब 40 टुकड़ियां शामिल होंगी। मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे. बाद में वे संयुक्त परेड में सलामी लेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री माझी ने जिला स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए अधिक राशि जारी करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय आयोजन है। पूरे देश के लिए खुशी और उत्सव का दिन है। इसलिए उन्होंने इसे भव्य तरीके से मनाने का सुझाव दिया।
बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव देवरंजन कुमार सिंह, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव संजय सिंह, गृह विभाग की विशेष सचिव श्रीमती संतोष बाला और कटक-भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त संजीव पंडा उपस्थित थे।