-
तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के बायोडाटा मांगे गए
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है और तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों एके राय, वाईबी खुरानिया और एसएम नारवणे के बायोडाटा मांगे गए हैं।
एके राय वर्तमान में प्रिंटिंग, स्टेशनरी और प्रकाशन के निदेशक के पद पर तैनात हैं, जबकि वाईबी खुरानिया वर्तमान में बीएसएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। एसएम नारवणे गृह विभाग में ओएसडी के पद पर कार्यरत हैं।
हाल ही में कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसमें 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी वाईबी खुरानिया को उनके मूल कैडर ओडिशा में भेजने की बात कही गई थी। इसने उनके ओडिशा के अगले डीजीपी के रूप में नियुक्ति की अटकलों को जन्म दिया।
डीजीपी का चयन एक महत्वपूर्ण कदम होता है। चाहे डीजीपी हो या मुख्य सचिव, ये पद शासन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। सरकार की छवि का निर्माण और सुरक्षा काफी हद तक इन दो प्रमुख अधिकारियों पर निर्भर करती है। नई सरकार ओड़िया अस्मिता पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसलिए उम्मीद की जाती है कि नए डीजीपी की कार्यशैली एक जन-हितैषी पुलिस बनाने में महत्वपूर्ण होगी, जो पिछली सरकार के दौरान प्रभावित हुई थी।