Home / Odisha / केंदुझर में भीषण हादसे में तीन की मौत

केंदुझर में भीषण हादसे में तीन की मौत

  • तेज रफ्तार से रहे ट्रक और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर

  • मृतकों में कक्षा-1 के दो छात्र शामिल

  • स्थानीय लोगों ने कार्रवाई और मुआवजे की मांग की

केंदुझर। ओडिशा के केंदुझर जिले के जोड़ा थाना अंतर्गत डीएवी स्कूल के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक द्वारा एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें कक्षा-1 के दो छात्र भी शामिल हैं।

मृतकों की पहचान संतोष शर्मा, उनके बेटे गणेश और उनके पड़ोसी के बेटे निकित घोषाल के रूप में हुई है। ये सभी जोड़ा क्षेत्र के आजाद बस्ती के निवासी थे।

बताया गया है कि दुर्घटना सोमवार सुबह लगभग 7 बजे हुई। संतोष मोटरसाइकिल पर दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों का विरोध

इस हादसे के बाद वहां तनाव फैल गया। गुस्साए स्थानीय लोगों ने तत्काल कार्रवाई और पर्याप्त मुआवजे की मांग करते हुए सड़क पर अवरोधक लगा दिया है। मार्ग पर वाहन यातायात ठप हो गया था। हादसे की सूचना पाते ही  पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें शांत करने में जुट गयी। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …