-
रक्तदान करने वाले 4 दंपतियों को 10 लाख रुपये का बीमा सुविधा
-
187 रक्तदाताओं को मिला लाख रुपये का बीमा कार्ड
बालेश्वर : लायंस क्लब ऑफ बालेश्वर यूथ द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर शहर उपकंठ बामपदा स्थित हुंडई प्रीमियर शोरूम में संबाद-आम ओडिशा के सहयोग से आयोजित किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के जिला गवर्नर प्रल्लुभ जेन ने उद्घाटन किया। सम्मानित अतिथि के रूप में बालेश्वर अंचलिक परिवहन अधिकारी रश्मिरंजीत दलवेहरा, लायंस क्लब के पीडीजी श्रीभगवान गुप्ता, बालेश्वर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति संजय कुमार दास, प्रीमियर ग्रुप के प्रबंध निदेशक शिबु पोदार और बालेश्वर जिला रक्तकेंद्र के अधिकारी डॉक्टर बसंत कुमार उपाध्याय ने भी भाग लिया और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया तथा लायंस क्लब ऑफ बालेश्वर यूथ के इस महत कार्य की सराहना की।
इस शिविर में सभी रक्तदाताओं के लिए दुर्घटना बीमा की व्यवस्था की गई थी, जबकि दंपतियों के लिए 10 लाख रुपये और अन्य सभी रक्तदाताओं के लिए लाख रुपये के बीमा कार्ड प्रदान किए गए थे। इस क्रम में रक्तदान करने वाले विजय कुमार मुखी और झरना मुखी, ब्रज किशोर बारिक और नमिता बारिक, शांतनु मंडल और चुमुकी मंडल, सैउम्यरंजन दास और अन्नपूर्णा सेनापति को 10 लाख रुपये का बीमा कार्ड प्रदान किया गया।
क्लब के अध्यक्ष रंजन खंडेलवाल, सचिव सौरभ खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल, उपाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल और संयोजक अंकित पोदार की देखरेख में इस शिविर से 187 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया। अन्य लोगों में प्रीमियर ग्रुप के मानव संसाधन अधिकारी दीपक महांति, टाटा के जनरल मैनेजर पीयूष बजरिया और सर्विस मैनेजर दुर्गा प्रसाद पाणिग्रही, लायंस क्लब ऑफ यूथ के सदस्य केशव मोदी, जूही जटानिया, खुशबू खंडेलवाल, मेघा खंडेलवाल, प्रतीप उदानी, ऋषि गुप्ता, राधिका गुप्ता, विकास शाह, शुभम पोदार, शिवम मारू, निरोज सरवगी, कार्तिक सारदा, पूजा सिंघानिया, प्रिया पोदार, पूजा मोरे, खुशबू भोरे, संचिता पोदार, शोभालजा शाह, सैली जिन्दा, शुभम पोदार, अनिकेश पोदार, शेखर सिंघानिया, ‘आम ओडिशा’ के लक्ष्मीधर बारिक प्रमुख उपस्थित रहे और शिविर का संचालन किया। प्रीमियर ग्रुप के सभी कर्मचारियों ने सहयोग किया।