Home / Odisha / गंजाम जिले में ट्रक ने दो कांवड़िया समेत तीन को रौंदा

गंजाम जिले में ट्रक ने दो कांवड़िया समेत तीन को रौंदा

  • घटनास्थल पर तीनों की मौत, चालक गिरफ्तार

ब्रह्मपुर। गंजाम जिले में खलीकोट थाना अंतर्गत एनएच 16 पर डिमिरिया चौक के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दो कांवड़ियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। कांवड़ियों की पहचान खुर्दा जिले के बाणपुर इलाके के रंजीत नायक और पप्पू नायक के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान जिले के डालीबाटी गांव के बनमाली पात्र के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई, जब दो कांवड़िए रुशिकुल्या नदी से जल लेकर बालूगांव के उमामहेश्वर मंदिर जा रहे थे। उन्हें टक्कर मारने के बाद ब्रह्मपुर से भुवनेश्वर जा रहा मछली से लदा ट्रक राहगीरों को कुचलते हुए पलट गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर खलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। चालक को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रपति ने एम्स के युवा डॉक्टरों को पढ़ाया सेवा का पाठ

चिकित्सा वृति नहीं, बल्कि जीवनभर का है व्रत  एम्स भुवनेश्वर दीक्षांत समारोह में छात्राओं को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *