Home / Odisha / अव संरचना संबंधी राज्य उच्चाधिकार प्राप्त समिति की 62वीं बैठक आयोजित

अव संरचना संबंधी राज्य उच्चाधिकार प्राप्त समिति की 62वीं बैठक आयोजित

  • 59वीं, 60वीं एवं 61वीं बैठकों में लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन के संबंध में विवरण प्रस्तुत

भुवनेश्वर। अव संरचना सुधार पर राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति की 62वीं बैठक आज सुबह लोक सेवा भवन के सभाकक्ष में प्रमुख शासन सचिव श्री मनोज आहूजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। बैठक में विकास आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य शासन सचिव श्रीमती अनु गर्ग सहित समिति के सदस्य तथा विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित थे।

राज्य सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वित्त विभाग द्वारा आहूत इस बैठक में समिति की 25 सितम्बर 2023, 19 दिसम्बर एवं 4 मार्च 2024 को हुई क्रमशः 59वीं, 60वीं एवं 61वीं बैठकों में लिये गये निर्णयों के क्रियान्वयन के संबंध में विवरण प्रस्तुत किया गया।

बैठक में कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा विभाग, वाणिज्य और परिवहन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, कृषि विभाग, ऊर्जा, वन और पर्यावरण विभाग, भुवनेश्वर विकास से संबंधित विभिन्न बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की प्रगति प्राधिकरण आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजना प्रस्तावों, कार्यान्वयन के तहत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अगले चरणों के लिए आवश्यक निर्देश और सुझाव दिए।

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *