भुवनेश्वर। राज्य में अधिक से अधिक पूंजी आकर्षित करने के लिए सरकार निवेशक सम्मेलनों का आयोजन करने जा रही है। इसी क्रम में आगामी 7, 8 और 9 अगस्त को पुणे और अहमदाबाद में निवेशक सम्मेलन आयोजित होगा। राज्य के उद्योग मंत्री संपद स्वाईं ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में ऑटोमोबाइल, खाद्य प्रसंस्करण और डाउनस्ट्रीम उद्योग भाग लेंगे। निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा और गोलमेज बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसमें उद्योग, एमएसएमई मंत्री और विभागीय अधिकारी शामिल होंगे। उद्योग मंत्री ने कहा, 2029 तक डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा की पूंजी लाने का लक्ष्य है।