भुवनेश्वर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर अटकलों के बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र काडाम ने आज इस संबंध में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा, इस बारे में अंतिम निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी लेगी। मुझे दिल्ली से कोई कॉल नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सही फैसला लेगी। एआईसीसी द्वारा सही समय पर सही लोगों की नियुक्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में अध्यक्ष बनने के लिए कई वरिष्ठ और युवा चेहरे हैं।