-
कहा- स्कूलों को जागरुक किया जाएगा
भुवनेश्वर। राज्य के विद्यालय़ व जनशिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड ने स्कूली बच्चों द्वारा दो पहिये वाहनों से स्कूल आने के मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है। इस बारे मे प्रतिक्रिया देते हुए गोंड ने कहा कि छात्र-छात्राएं के दो पहिया वाहनों से स्कूल आने के कारण दुर्घटनाएं घट रही हैं। इसलिए ऐसा न हो, इसके लिए सभी को जागरुक किया जाएगा। स्कूल प्रबंधनों को भी इससे रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु हिदायद दी जाएगी। इस बारे मे अधिकारियों व स्कूल प्रबंधन के साथ चर्चा की जाएगी।