-
कहा- अस्तित्व समाप्त हो जाएगा तथा पार्टी पूर्ण रुप से बिखर जाएगी
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल के राज्यसभा सांसद ममता मोहंता के भाजपा में शामिल होने के बाद दोनों पार्टियों के बीच बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को भाजपा को वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री अरविंद ढाली ने कहा कि भविष्य़ नें बीजू जनता दल का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा तथा पार्टी पूर्ण रुप से बिखर जाएगी।
इस मुद्दे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के उत्तर में ढाली ने कहा कि बीजद का घोंसला शीघ्र ही खाली होने वाला है। भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है। राष्ट्रीय पार्टी का किसी में विलय नहीं होता है। बीजू जनता दल में बोलने की आजादी नहीं है। वहां अधिकांश नेता नाराज हैं। पार्टी के मुखिय़ा से भेंट करना वहां पार्टी नेताओं के लिए असंभव है। वीके पांडिय़न ही बीजद के सर्वेसर्वा हैं।
ढाली ने आगे कहा कि 25 साल के शासन में बीजेडी ने राज्य में कुछ नहीं कर सकी। अब बीजेपी अपने वादे के मुताबिक काम कर रही है। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं और 24 घंटे काम कर रहे हैं। सभी काम तेजी से चल रहे हैं। यह सरकार 5 साल के अंदर सभी वादे पूरे करेगी।