-
नई दिल्ली में पार्टी का दामन थामा
-
ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर, पार्टी महासचिव अरुण सिंह, सांसद प्रदीप पाणिग्राही, संगीता सिंहदेव, कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन भी रहे मौजूद
भुवनेश्वर। राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने और बीजू जनता दल (बीजद) छोड़ने के एक दिन बाद ममता मोहंता आज नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यालय में शामिल हो गईं।
उन्होंने भाजपा के ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर, पार्टी महासचिव अरुण सिंह और सांसद प्रदीप पाणिग्राही, संगीता सिंहदेव और राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन सहित ओडिशा के कई नेताओं की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा।
पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं का आभार जताया।
उन्होंने मीडिया से कहा कि मैंने कल बीजद से इस्तीफा दे दिया, क्योंकि पार्टी को अब मेरी सेवा की आवश्यकता नहीं है। मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों, खासकर कुडुमी समुदाय की सेवा करना है। मुझे भाजपा में अपने समुदाय की सेवा करने के और अवसर मिलेंगे। इसलिए, मैंने राष्ट्रीय पार्टी में शामिल होने का फैसला किया। मोहंता ने बीजद और उसके अध्यक्ष नवीन पटनायक का आभार भी जताया, जिन्होंने उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका दिया।
बुधवार को मोहंता ने अपना कार्यकाल खत्म होने से काफी पहले ही राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी प्रमुख नवीन पटनायक को अपना इस्तीफा भेजकर बीजद की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।