-
ममता का बीजद छोड़ना बीजद की अंदरूनी विवाद
भुवनेश्वर। बीजद ने ममता मोहंता की उपेक्षा की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता विश्वेश्वर टुडू ने आज यह बात कही।
ममता के राज्यसभा की सदस्यता तथा बीजद की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू ने कहा कि ममता मोहंता की मांगों पर बीजू जनता दल ने कोई ध्यान नहीं दिया। बीजद ने कुडुमी समुदाय की भी उपेक्षा की।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन बीजद सरकार ने कुडुमी समुदाय के लिए ममता की मांग नहीं सुनी और उनका पेपर भी दिल्ली नहीं भेजा। उन्होंने कहा कि बीजद में पार्टी की अंदरुनी कलह के कारण ही ममता ने बीजद छोड़ा है। बीजेपी ने बीजेडी को कभी नहीं तोड़ा और न ही हमें बीजद को तोड़ने की जरुरत है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को राज्य सभा सांसद ममता ने राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। इसके साथ-साथ उन्होंने बीजद की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। राज्यसभा के सदस्य के रुप में उनका कार्यकाल 2026 में समाप्त होना था। उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया में लिख कर जानकारी दी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
