भुवनेश्वर। पहाड़ी इलाकों में तथा दूर दराज के लोग मुफ्त चावल प्राप्त तो कर रहे हैं, लेकिन उस चावल को लाने के लिए उन्हें एक बार में दो सौ से लेकर 5 सौ रुपये तक खर्च करना पड़ रहा है। इसके अलावा श्रमिक वर्ग के लोग होने के कारण उस दिन वे काम भी नहीं कर पा रहे हैं। शून्य काल में खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़े सवाल पर चर्चा के दौरान विधायकों ने इस मुद्दे को उठाते हुए सरकार से इस पर कदम उठाने की मांग की है।
इसके जवाब में विभागीय मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र कहा कि अब राशन कार्ड लाभार्थियों को अब घर बैठे चावल मिल सकेगा। राज्य सरकार उन लोगों तक चावल पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है जो लाभार्थी पंचाय़त कार्यालय नहीं आ सकते।