Home / Odisha / हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटना में राउरकेला के दो की मौत

हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटना में राउरकेला के दो की मौत

भुवनेश्वर। मंगलवार को हावड़ा-मुंबई मेल दुर्घटना में ओडिशा के दो लोगों की मौत हो गई।  मृतकों की पहचान राउरकेला के मालगोदाम निवासी अजीत कुमार सामल और रेलवे कॉलोनी निवासी विकास राव के रूप में हुई है। चूंकि उनके घर पास-पास थे, इसलिए माना जा रहा है कि वे एक-दूसरे को जानते होंगे और कल रात टिकट खरीदने के बाद दोनों जनरल कोच में सवार हुए थे। हालांकि, यह दुखद घटना सुबह 3.45 बजे हुई। अजीत और विकास के शव फिलहाल चक्रधरपुर अस्पताल में थे। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। इस बीच, अजीत और विकास की मौत ने स्टील सिटी में सनसनी फैला दी है। सूत्रों ने बताया कि दोनों मृतकों के परिवार के सदस्य उनके अंतिम संस्कार के लिए शव लेने आज चक्रधरपुर रवाना होंगे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में चार दिन बाद रात के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी के आसार

    31 दिसंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, कोरापुट रहा सबसे ठंडा भुवनेश्वर। …